पन्नालाल कुमार की एक रिपोर्ट।
छपरा।
गड़खा प्रखंड के इटवा पंचायत के बैंकुठपुर में स्वक्छ भारत के तहत अपने धरती को हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया ।
जेडीयु नेता जनार्धन पाण्डेय ने आज रक्षा बंधन के मौके पर लग्भग दर्जनों पौधे रोपकर राखी भाई बहन की इस महान पर्व का एक अच्छा सा समाज मेें संदेश दिया ।
उन्होंने बताया कि साल में हमलोगों की तमाम पर्व त्योहार के मौके पर अगर एक-एक पेड़ लगा दिया जाए तो हम सभी देश वासियों को पानी,बीमारी से बचाया जा सकता हैं और इस देश में होने वाले जल संकट से लड़ा जा सकता है।